पत्नी को दिया तीन तलाक तो फिर महिला ने भी लिया एक्शन और पहुच गयी पुलिस के पास
विकासनगर। सहसपुर क्षेत्र में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर तीन तलाक देने का मामला भी सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति समेत 4 पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
पीड़ित महिला ने बीते गुरुवार को सहसपुर थाने में तहरीर देकर पति, ससुर, सास और देवर के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था।
महिला ने ये भी कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपित पति ने उसे तीन तलाक ही दे दिया।
एसएसआइ भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध दहेज अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम, मारपीट और प्रताड़ित करने की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है। जल्द ही आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।