एम्बुलेंस में गांजा भरकर सीरियस मरीज बनने की चालाकी हुई नाकाम..
एम्बुलेंस में गांजा भरकर सीरियस मरीज बनने की चालाकी हुई नाकाम..
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सतर्क चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस से 16 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 02 कुंतल, 18 किलो से अधिक गांजा (कीमत- 32,72,925/- बत्तीस लाख, बहत्तर हजार, नौ सौ पच्चीस रूपये ) बरामद कर तस्कर रोशन कुमार निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर थाना अल्मोड़ा (भतरौजखान) में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।