सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा करने तथा हुडदंग मचाने वाले 05 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लडाई-झगडा कर लोक शान्ति भंग करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
हुडदंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशो के क्रम में दिनांक: 02-06-2024 की रात्रि को कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास दिल्ली दरबार के पास सडक पर सरेआम हुडदंग करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने के मामले मे 05 अभियुक्तों क्रमशः
(1) ऋषभ
(2) अन्तिम लाठीयान
(3) अमन
(4) कोश्तम चौधरी
(5) अभिषेक उर्फ मिठ्ठु को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
सभी अभियुक्तगणो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।