लोकसभा चुनाव में इस बार 91,000 से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम, निर्दलीय भी कर सकते हैं उलटफेर

लोकसभा चुनाव में इस बार 91,000 से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम भी साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट में सबसे कम 11,019 हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, इस बार कुल 27,156 कर्मचारियों ने मतदान से एक दिन पूर्व तक पोस्टल बैलेट से अपना वोट भी डाला था।

 

इसी प्रकार 85 से अधिक आयु और दिव्यांग श्रेणी में 12,670 वोट पड़े हैं। वहीं, 52,053 सैन्य वोट हैं, जो 2 जून तक प्राप्त हो चुके थे। पहले जो भी पोस्टल बैलेट प्राप्त हो जाएंगे, सभी मतगणना का हिस्सा भी बनेंगे। बताया, इस प्रकार 91, 879 पोस्टल बैलेट अब तक सामने भी आ चुके हैं, जिनकी संख्या थोड़ी और भी बढ़ सकती है। हर टेबल पर अधिकतम 500 पोस्टल बैलेट की गिनती भी की जाएगी।

 

किस लोकसभा में कितने है पोस्टल बैलेट

 

लोकसभा पोस्टल बैलेट की ये है संख्या

 

टिहरी – 18,392

 

गढ़वाल – 28,342

 

अल्मोड़ा – 21,789

 

नैनीताल – 12,337

 

हरिद्वार – 11,019

 

इस बार टिहरी लोकसभा सीट में बॉबी पंवार व हरिद्वार लोकसभा में खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी चुनाव मैदान में काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। आज ये साफ हो जाएगा कि इनका चुनाव नतीजों को किस तरह से प्रभावित करने वाला है। दोनों प्रत्याशियों को कितने वोट मिलेंगे व वह किसके लिए वोटकटवा साबित होंगे, इस सच से भी आज ही पर्दा उठ जाएगा।