पांचों सीटों पर बीजेपी आगे, देहरादून बीजेपी कार्यालय में जश्न शुरू
- छठे राउंड बीजेपी ने बनाई 6033 मतों की बढ़त
छठे राउंड में पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा में बीजेपी ने 6033 मतों की बढ़त बनाई। बीजेपी को 10407 व कांग्रेस को 4574 मत मिले। यहां बीजेपी ने 6033 मतों से बढ़त बनाई।
पिथौरागढ़ विधानसभा में बीजेपी को 4561 व कांग्रेस को 1686 मत मिले। यहां बीजेपी ने 3075 वोटों की बढ़त बनाई।
डीडीहाट विधानसभा में बीजेपी को 2106 व कांग्रेस को 1221 वोट मिले। यहां बीजेपी ने 939 मतों की बढ़त बनाई।
गंगोलीहाट विधानसभा से बीजेपी को 1968 व कांग्रेस को 868 मत मिले। यहां बीजेपी 1100 वोटों से आगे रही।
वहीं धारचूला विधानसभा में बीजेपी को 1718 व कांग्रेस को 799 मत मिले। यहां बीजेपी 919 मतों से आगे रही।
- बीजेपी कर रही शानदार प्रदर्शन
उत्तराखंड में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक सामने आए रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।
- अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा है आगे
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा संसदीय सीट के बागेश्वर जिले के कपकोट व बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के 7वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा 25,205 मतों से आगे चल रहे हैं। 7वें राउंड तक इन दोनों विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को 42,935 व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 17,730 मत मिले हैं।