पंकज मोदी का बदरीनाथ धाम दौरा, सायंकालीन पूजा में शामिल होकर महाभिषेक पूजा की तैयारी

बदरीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी बीते मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। धाम में दर्शन कर वे सायंकालीन पूजा में भी शामिल हुए।

 

 

पंकज मोदी बीते मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किए। पंकज मोदी सायंकालीन पूजा में भी शामिल हुए और बुधवार सुबह होने वाली महाभिषेक पूजा में भी शामिल होंगे।

 

इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट आदि मौजूद रहे। संवाद