यूट्यूबर ज्योति अधिकारी की बढ़ीं मुश्किलें, तीन जिलों में दर्ज हुए मुकदमे

हल्द्वानी। उत्तराखंड की संस्कृति, देवी-देवताओं व कुमाऊं क्षेत्र की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब ज्योति अधिकारी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर व खटीमा कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी के मुखानी थाने में वादनी को धमकी देने के मामले में एक और केस भी दर्ज हुआ है।

रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज तहरीर में ममता त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि ज्योति अधिकारी ने सार्वजनिक स्थान पर दराती लहराते हुए उत्तराखंड की महिलाओं, देवी-देवताओं व स्थानीय संस्कृति के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल भी किया। वहीं खटीमा में दर्ज शिकायत में सावित्री चंद्र ने कुमाऊं मंडल की महिलाओं व धार्मिक आस्थाओं के सामूहिक अपमान का आरोप लगाया है।

इससे पहले इसी मामले में मुखानी थाने में केस दर्ज होने पर पुलिस ने ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश भी किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया। अब वादनी को धमकाने के आरोप में दर्ज नए मुकदमे के बाद ज्योति अधिकारी की कानूनी परेशानियां और भी बढ़ती नजर आ रही हैं।