विकासनगर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है।
क्या है मामला
17 अगस्त 2025 को विकासनगर निवासी एक युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद सलीम, निवासी ढकरानी, विकासनगर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के माता-पिता ने निकाहनामे को मानने से इंकार भी कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम भी गठित की गई।
जल्द ही दबोचा गया आरोपी
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त 2025 को आरोपी मोहम्मद सलीम (19 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 11, ढकरानी, विकासनगर, को गिरफ्तार भी कर लिया।