Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में कोरोना का नया मामला, कुल मरीजों की संख्या हुई 56
देहरादून : प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता भी दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना का एक नया मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 56 हो गई है, जिनमें से 7 मामले अभी भी एक्टिव ही हैं।
इनमें से 4 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष मरीजों की निगरानी होम आइसोलेशन में ही की जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि
संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं। सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट रहने व आवश्यक तैयारी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा भी जा सके।