
विकासनगर से दर्दनाक खबर: गुमशुदा बीएससी नर्सिंग छात्र आयुष दयाल का शव कोट नदी से बरामद
विकासनगर: सहसपुर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पढ़ रहे 19 वर्षीय छात्र आयुष दयाल का शव कोट नदी से बरामद भी हुआ है। आयुष 12 अक्टूबर से ही लापता था। पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त सर्च अभियान के दौरान कोट पुल के पास कोटी ढलानी क्षेत्र में उसका शव भी बरामद किया।
कैसे हुई घटना?
12 अक्टूबर को आयुष अपने 3 साथियों — विधान कुमार, नितेश कुमार गौरव व अभय चौहान — के साथ भद्राज मंदिर ट्रैकिंग के लिए निकला था। रास्ते में आयुष ने खुद को थका हुआ बताते हुए आधे रास्ते से वापस ही लौटने की बात कही, जबकि बाकी तीनों छात्र आगे को बढ़ गए।
वापसी के बाद जब तीनों मित्र नीचे लौटे तो रास्ते में आयुष मिला ही नहीं, लेकिन उसकी स्कूटी वहीं पर खड़ी मिली। चिंतित होकर उन्होंने तुरंत कोतवाली सहसपुर में सूचना भी दी।
पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसी रात सर्च अभियान भी शुरू किया।
- 13 अक्टूबर की सुबह परिजनों व एसडीआरएफ को शामिल कर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
- देर शाम कोट नदी में कोट पुल के पास आयुष का शव भी मिला।
प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
कोतवाली सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया आयुष की मृत्यु फिसलकर पत्थरों पर गिरने से हुई प्रतीत भी हो रही है, संभवतः गीली पहाड़ी से फिसलने के कारण ही दुर्घटना हुई।
शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी विकासनगर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच भी जारी है।