ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा: कबाड़ी की दुकान में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत
ऋषिकेश: आज सोमवार तड़के ऋषिकेश में हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत भी हो गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान ही जलकर राख हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल भी बन गया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान की जा रही है और आग लगने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आग की वजहों का जल्द खुलासा किया जाए और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम भी उठाए जाएं।