सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल: उम्र विवाद में उत्तराखंड की दोनों टीमें बाहर
बेंगलुरु में होने जा रहे सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप से उत्तराखंड की 2 टीमों को बाहर ही कर दिया गया है। आयोजकों द्वारा कराए गए मेडिकल परीक्षण में पाया गया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) व एमेनिटी स्कूल (रुद्रपुर) के कई खिलाड़ी तय उम्र से अधिक ही हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत 2 सितंबर से होनी थी, लेकिन उससे पहले खिलाड़ियों का मेडिकल भी कराया गया। जांच में सामने आया कि देशभर की 35 में से 22 टीमें ओवरएज खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के कारण प्रतियोगिता से बाहर भी कर दी गईं।
बाहर हुईं टीमें
उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, वायु सेना स्कूल, आर्मी बॉय कोय, असम, सीबीएसई, छत्तीसगढ़, दादर-नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, एनसीसी, सैनिक स्कूल, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश व श्रीलंका की टीमें भी बाहर हो गईं।
अब केवल 13 टीमें लेंगी हिस्सा
चंडीगढ़, सीआईएससीई, आईपीएससी, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, नागालैंड, बिहार, एनबीएस, पश्चिम बंगाल व आईएसएसओ।
स्पोर्ट्स कॉलेज का मामला चौंकाने वाला
सबसे बड़ा सवाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को लेकर ही खड़ा हुआ है, क्योंकि यह राज्य सरकार संचालित संस्थान भी है। यहां खिलाड़ियों को प्रवेश से पहले मेडिकल जांच के बाद ही एडमिशन भी दिया जाता है। खेल प्रेमियों का कहना है कि यदि कॉलेज में ही ओवरएज खिलाड़ी दाखिला पा रहे हैं, तो चयन व मेडिकल प्रक्रिया पर गंभीर सवाल भी उठते हैं।
खेल विभाग का पक्ष
खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एडमिशन सरकारी प्रमाणपत्रों के आधार पर ही होता है। उम्र के लिए नगर पालिका व नगर निगम द्वारा जारी प्रमाणपत्र देखे जाते हैं, जो संवैधानिक रूप से मान्य भी हैं। हालांकि, बेंगलुरु में एयरफोर्स की मेडिकल जांच में स्पोर्ट्स कॉलेज के 4 व एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर के 5 खिलाड़ी ओवरएज भी पाए गए।