STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 25 लाख रुपये की अफ़ीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 25 लाख रुपये की अफ़ीम के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
STF टीम द्वारा की गई कार्रवाई: 02 किलो 513 ग्राम अफ़ीम बरामद
एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर किच्छा के दरउ मार्ग के पास से 2 अफ़ीम तस्करों, भानु प्रताप और हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया। इन तस्करों के कब्जे से कुल 02 किलो 513 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
तस्करों ने मीरगंज से अफ़ीम लाकर उत्तराखंड में बेचने की योजना बनाई थी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अफ़ीम मीरगंज से लेकर किच्छा, रुद्रपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे अफ़ीम ननुआ नामक व्यक्ति से खरीदते थे, जो मीरगंज में रहता है, और इस व्यापार से उन्हें काफी मुनाफा होता था।
STF की लगातार कार्रवाई, ड्रग्स तस्करों के खिलाफ आगे भी की जाएगी कार्यवाही
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के दिशा-निर्देशों पर कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद STF टीम को कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी मिली है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
यह कार्रवाई उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में नशे की तस्करी को रोकना है।