स्पेल जीनियस में शिखर व मैथ्स विजार्ड हर्षित रहे प्रथम, विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. रावत ने बाल मेधावियों को किया सम्मानित
स्पेल जीनियस और मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में शिखर और हर्षित रहे प्रथम
देहरादून : एससीईआरटी उत्तराखंड के सभागार में राज्य परियोजना समग्र शिक्षा के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्पेल जीनियस और मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में शिखर अवस्थी (देहरादून) ने प्रथम, सागर कुमार (रुद्रप्रयाग) ने द्वितीय, और नितिन कुमार (कपकोट) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में हर्षित (अल्मोड़ा) ने प्रथम, उदित जोशी (पिथौरागढ़) ने द्वितीय और अंश सिंह (टिहरी) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतिभागियों को टेबलेट, प्रमाण पत्र, ट्रैक सूट और स्कूल बैग जैसे पुरस्कार दिए गए। मंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में गणितीय और वर्तनी कौशल को बढ़ावा भी मिलेगा।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।