Rishikesh : “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ I

सभी को हर घर तिरंगा लगाने व देश प्रेम की भावना जगाने के लिए किया प्रेरित

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के क्रियान्वयन के लिए दिनांक 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक निम्नलिखित गतिविधियों का संचालन किया जाना है

1-विशेष पुलिस मार्च का आयोजन

2-थानों में पोस्टर, बैनर, स्टैडी का प्रदर्शन

3-पंचवर्ण शपथ के साथ सेल्फी और स्थानीय स्कूल व बस्ती में कार्यक्रम आयोजित करना और स्थानीय वीरों को सम्मानित किया जाना

अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश की उपस्थिति में अपने कार्यालय में ऋषिकेश सर्किल के सभी अधिकारी और कर्मचारी गणों को ‘अमृतकाल के पंचवर्ण’ की शपथ दिलाई गई| साथ ही देश के शहीद वीर और वीरांगनाओं को सम्मान देते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया| अमृत महोत्सव को मनाए जाने का उद्देश्य सभी को बताते हुए क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया और नागरिकों के दिल में अपने राष्ट्र के प्रति देश प्रेम की भावना जगाने व देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त कोतवाली ऋषिकेश में कोतवाली के अधिकारी और कर्मचारी गणों के द्वारा कोतवाली के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर अमृत महोत्सव मनाया गया।