रामनगर: जंगली हाथी ने चढ़ीं 40 सीढ़ियां, गर्जिया माता मंदिर में मचाया उत्पात
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बीती देर रात एक अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को दंग कर दिया। जंगल से भटक कर आया एक जंगली हाथी मंदिर परिसर तक पहुंचा व करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाता रहा।
हाथी ने मंदिर तक कैसे पहुंचा?
मंदिर के पुजारी के अनुसार, लगभग रात 1 बजे हाथी मंदिर की ओर आया। शुरुआत में स्थानीय लोगों को लगा कि शायद कोई बड़ा जानवर नीचे पुल के पास को घूम रहा है। कुछ ही समय बाद हाथी लगभग 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर परिसर में ही पहुंच गया।
हाथी ने मंदिर परिसर में रखे फूल, प्रसाद व अन्य सामग्री तहस-नहस कर दिए। साथ ही मंदिर के पास बनी अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो गई।
वन विभाग ने की कार्रवाई
हाथी के उत्पात की सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में गर्जिया मंदिर के आसपास हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, क्योंकि यह इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा भी हुआ है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील
वन विभाग ने कहा कि रात के समय मंदिर क्षेत्र में आवाजाही से बचें व जंगली जानवरों के प्रति सतर्क भी रहें।
सोशल मीडिया पर वायरल
हाथी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। लोग हैरान हैं कि इतनी भारी-भरकम कद-काठी वाला हाथी 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक आखिर कैसे पहुंचा। कुछ लोग इसे मां गर्जिया का चमत्कार भी बता रहे हैं, जबकि वन्यजीव विशेषज्ञ इसे जंगल में मानवीय गतिविधियों के बढ़ने का संकेत भी मान रहे हैं।
यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी भी है कि जंगल व मानव बस्तियों के बीच संतुलन बनाए रखना अब और जरूरी हो गया है।
 
			