देहरादून में कूड़ा उठान के भुगतान के लिए QR कोड प्रणाली लागू
देहरादून में अब जल्द ही नगर निगन को कूड़ा उठान का भूगतान क्यूआर कोड़ की मदद से किया जा सकेगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी लि के तहत जल्द ही सभी दूनवासियों को क्यू आर कोड वितरित किये जाएंगे।
इसके साथ ही कूडा उठान की गाड़ियों पर भी क्यूआर कोड़ लगाया जाएगा। जिस घर से भी कूडा उठान का कार्य किया जाएगा। उसका क्यूआर कोड स्कैन होगा। जबकि जिस घर से कूडा नहीं उठेगा उसकी सूचना निगम को प्राप्त होगी।
उन्होने बताया कि क्यू आर कोड़ की मदद से एक ओर जहां पारदर्शिता बनी रहेगी , वहीं दूसरी ओर डिजिटल इंडिया की मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा।