ज्योति मल्होत्रा से एनआईए की 7 घंटे की पूछताछ: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े राज़ खुलने की तैयारी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी, एनआईए की गहन पूछताछ जारी
हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को लगभग 7 घंटे तक चली पूछताछ में एजेंसी ने उनसे पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े संभावित लिंक की जांच भी की। मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए संवेदनशील जानकारी भी एकत्रित की और साझा की। उनकी गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच भी कर रहा है।
ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with Joe’ के माध्यम से कश्मीर, लद्दाख, गुलमर्ग, डल झील व पैंगोंग झील जैसे संवेदनशील स्थानों के वीडियो भी अपलोड किए थे। इन वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के प्रति सद्भावना दिखाने की कोशिश भी की थी। एनआईए इन वीडियो की जांच कर रही है यह पता लगाने के लिए कि क्या इनसे पाकिस्तान स्थित आतंकियों को किसी प्रकार की मदद तो नही मिली है।
पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए करनाल के मधुबन भी भेजा है। एफएसएल की टीम इनका डाटा भी खंगाल रही है। हिसार पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार भी है, जिससे कई राज खुलने की संभावना भी है।
ज्योति के पिता, हरीश मल्होत्रा, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है, लेकिन उसका पाकिस्तान जाना भी गलत था। उन्होंने कहा, “मुझे पता होता तो मैं कभी जाने नहीं देता।” ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिया गया है, जबकि उसका यूट्यूब चैनल व फेसबुक अकाउंट अभी भी सक्रिय हैं।
ज्योति के पाकिस्तान यात्रा के दौरान एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह पाकिस्तान उच्चायोग में केक लेकर जाते हुए भी दिखाई दे रही थीं। यह व्यक्ति पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दानिश का ही साथी है, जिसके माध्यम से ज्योति पाकिस्तान पहुंची व आईएसआई से जुड़कर भारत के बारे में संवेदनशील जानकारियां दुश्मन देश तक भी पहुंचाने लगीं।
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में भी थी और उन्होंने व्हाट्सएप, टेलीग्राम व स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवेदनशील जानकारी भी साझा की। उनकी गिरफ्तारी से यह संकेत मिलता है कि आईएसआई ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का उपयोग जासूसी गतिविधियों के लिए ही किया है।
एनआईए ने इस मामले में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से भी पूछताछ की है और उनका मोबाइल भी जब्त किया है। जांच एजेंसी ज्योति के सोशल मीडिया गतिविधियों व यात्रा पैटर्न की बारीकी से समीक्षा कर रही है।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और इस मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को भी उजागर करती है, विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से जासूसी गतिविधियों के बढ़ते खतरे के संदर्भ में।