कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर जेसीबी खाई में गिरी, दो घायल

पौड़ी जनपद के कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर रुद्रा गदेरे के पास मंगलवार देर रात एक जेसीबी अनियंत्रित होकर खाई में ही जा गिरी। हादसे में दो लोग घायल भी हो गए। इनमें से एक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसी रात एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया।

जेसीबी ऑपरेटर की तलाश के लिए दाबड़, चाँदपुर व महादेवचट्टी के ग्रामीण रातभर सर्च अभियान भी चलाते रहे। करीब 1:30 बजे SDRF सतपुली की टीम भी मौके पर पहुंची व रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

सुबह लगभग 5 बजे SDRF टीम ने खाई में करीब 300 मीटर नीचे घायल जेसीबी ऑपरेटर को ढूंढ ही निकाला। उसे स्टेचर की मदद से ऊपर लाकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से 108 एंबुलेंस के जरिए उसे एम्स ऋषिकेश में भेजा जा रहा है।