Gadar 2 : सनी देओल का छठे दिन भी रहा गदर, “गदर 2” 200 करोड़ पार।
इस फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है।
सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने पांच दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। ‘गदर 2’ वीकडेज में भी शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है। जो वीकडे से भी काफी अच्छा है।
गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़ और पांचवे दिन 55.70 करोड़ की कमाई की है। 15 अगस्त के दिन भी गदर 2 ने रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन लगभग 228 करोड़ हो गया है।
छठे दिन गदर 2 का कलेक्शन लगभग 258 करोड़ पार होने वाला है। इसे अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में थोडा ही समय है। इसके बाद फिल्म बस 42 करोड़ ही 300 करोड़ के कलेक्शन से दूर होगी। इस वीकेंड तक फिल्म 300 करोड क्लब में शामिल हो जाएगी।