मसूरी में नलकूप परियोजनाओं का शिलान्यास आठ अगस्त को होगा, 3.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मंगलवार को कैंप कार्यालय में जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह से राजपुर जोन के अन्तर्गत बीमा विहार व कैनाल रोड में नलकूपों का निर्माण व तत्सम्बन्धी कार्य की जानकारी ली। ईई ने बताया कि मसूरी विधानसभा किया के बीमा विहार और कैनाल रोड में नलकूपों का निर्माण रुपये 3 करोड़ 50 लाख की लागत से किया जाना है। उन्होंने कहा के शासन से संबंधित सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई हैं और योजनाओं का शासनादेश भी हो गया है।

मंत्री कार्यालय ने बताया कि आगामी आठ अगस्त को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। इस नलकूप निर्माण से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के साकेतक कालोनी, वासु एस्टेट, बाडीगार्ड, वारीघाट नई बस्ती, सुरभि इनक्लेव, बीमा विहार आदि क्षेत्र लाभान्वित होंगे।