दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे परिजन, आज होगा अस्थि विसर्जन

हरिद्वार। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर परिजन बीते मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ही हर की पैड़ी पर अस्थि विसर्जन होना था, लेकिन बढ़ती भीड़ व सुरक्षा कारणों के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया। मीडिया को भी कार्यक्रम स्थल से दूर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब अस्थि विसर्जन आज बुधवार को किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र के परिजन हरिद्वार के पीलीभीत हाउस होटल ताज में ही ठहरे हुए हैं। परिवार में कौन-कौन सदस्य शामिल हैं और उनकी संख्या कितनी है, इसे गोपनीय ही रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए भी हैं।