दिल्ली धमाके के बाद दून पुलिस अलर्ट, रासायनिक दुकानों और गोदामों पर छापेमारी

दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद देहरादून पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए रासायनिक पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों व गोदामों पर सघन जांच अभियान भी चलाया है। मंगलवार को पुलिस टीमों ने अचानक कई स्थानों पर छापेमारी कर संवेदनशील रसायनों की खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड भी खंगाले।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीमों ने शहर कोतवाली व ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित केमिकल दुकानों व गोदामों की जांच की। पुलिस ने सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर जैसे संवेदनशील रसायनों के स्टॉक और बिक्री रजिस्टरों की बारीकी से जांच भी की। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र की 4 दुकानों और ऋषिकेश की 1 दुकान को विशेष रूप से चेक किया गया।

पुलिस को इन दुकानों से पिछले कुछ माह में रसायन खरीदने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी मिली है। सभी को अब जांच के दायरे में भी लाया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बिना वैध परिचय पत्र व बिल के किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त पर सख्त प्रतिबंध भी रहेगा।

उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संवेदनशील रसायनों का कोई दुरुपयोग भी न हो। शहरभर में पिकेट जांच बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध व्यक्ति की गहन जांच भी की जा रही है।”

देहरादून के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों को निर्देश भी दिए गए हैं कि वे अपने-अपने इलाकों में रासायनिक दुकानों की नियमित जांच करें और पिछले कुछ समय में हुई खरीद-फरोख्त की जानकारी एकत्रित करें ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका भी जा सके।