पेयजल संकट पर डीएम सख्त: हर शिकायत का तुरंत समाधान अनिवार्य

देहरादून – डीएम सविन बंसल ने पेयजल संकट पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी से जुड़ी हर शिकायत का डे-टू-डे समाधान भी किया जाए। 14 अप्रैल से अब तक कंट्रोल रूम को 142 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 138 का निस्तारण कर दिया गया है।

डीएम के निर्देश पर जल संस्थान, जल निगम समेत 7 विभागों के अधिकारी 20 अप्रैल से 24×7 कंट्रोल रूम में तैनात भी हैं। कैनाल रोड, गंगा एनक्लेव व जीएमएस रोड जैसे इलाकों में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जल आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ठीक कर सप्लाई बहाल कर दी गई है।

डीएम ने जनता से अपील की है कि जल को व्यर्थ न बहाएं और संरक्षण में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “जनसेवा हमारा संकल्प है और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारा लक्ष्य।”

शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 और 1077 पर संपर्क भी किया जा सकता है।