धराली आपदा: मलबे के नीचे मिला कल्प केदार मंदिर का सुराग, ग्रामीणों ने लगाई हनुमान झंडी

धराली (उत्तरकाशी): कल्प केदार मंदिर की लोकेशन आखिरकार जीपीआर तकनीक के माध्यम से मलबे के नीचे से मिल ही गई है। 5 अगस्त को आई आपदा में मंदिर धराली बाजार के साथ ही मलबे में ही दब गया था। ग्रामीणों की मांग पर आईटीबीपी व एसडीआरएफ की टीमों ने मंदिर की लोकेशन का पता भी लगाया है, जो अब 8 से 10 फीट नीचे मिली है।

घटना के बाद से एनडीआरएफ, आईटीबीपी व एसडीआरएफ टीमें जीपीआर और रेको डिटेक्टर मशीनों से लगातार मलबे में दबे लोगों और मंदिर की तलाश भी कर रही थीं। गुरुवार सुबह जब मंदिर की लोकेशन मिली तो ग्रामीण एकत्र हुए और आईटीबीपी, एसडीआरएफ जवानों के साथ वहां एक हनुमान झंडी भी स्थापित की गई।

मंदिर समिति के सचिव संजय पंवार ने बताया कि

जब तक बाबा कल्प केदार मंदिर का पता नहीं चलता, तब तक झंडी की सुबह-शाम पूजा भी की जाएगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जैसे राजराजेश्वरी की मूर्ति मिली थी, वैसे ही जल्द ही बाबा कल्प केदार मंदिर भी मिल जाएगा और उनके दर्शन भी होंगे।