देहरादून में स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति पर चिंता, नगर निगम ने 14 टीमों को सौंपा कार्य

नगर निगम देहरादून के अंतर्गत कई स्थानो पर स्ट्रीट लाइट की स्थिति बेहद चिंताजनक है। राजधानी देहरादून में जिस तरह से आपराधिक प्रकरण बढ़े है उसे लेकर लोग स्ट्रीट लाइट्स को सही करने की मांग कर रहे है।

 

वहीं, इस प्रकरण को लेकर नगर आयुक्त देहरादून गौरव कुमार का कहना है की नगर निगम ने 2017 में ईएसएल कंपनी को टेंडर दिया गया था और कंपनी अपने वेंडर से ही काम करवा रही थी। लेकिन कंपनी द्वारा 2 माह से संतोषजनक रूप से काम नहीं कर रही थी एक माह पूर्व को कंपनी को नोटिस भी दिया गया था लेकिन कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

 

अब यह कार्य नगर निगम की 14 टीम कर रही है और आगे टेंडर जारी करने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।