कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने भाजपा को लेकर दिया यह बयान
भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है और ऐसे में तमाम राजनैतिक दलों के लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था अब वह सिलसिला लगभग एक बार फिर चल पड़ा है।
कांग्रेस से वरिष्ठ नेता और टिहरी से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने आज भाजपा का दामन थामा। जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि भाजपा पार्टी तोड़ने में माहिर है और जिस तरह से मैंगलोर और बद्रीनाथ में जनता का अपार समर्थन हमें मिला उससे भाजपा बौखलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि साथ साल से कांग्रेस जनता के बीच में है और जनता के मुद्दों को प्रखरता से उठा रही है जिसे भाजपा सहमी हुई नजर आ रही है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से आपराधिक प्रकरण प्रदेश में बड़े हैं ऐसे में भाजपा सरकार को जाग जाना चाहिए नहीं तो भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।