सीएम धामी का विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को सन्देश, विकास और नवप्रवर्तन की दिशा में संकल्प

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा नवनिर्माण व सृजन के देवता हैं।

 

वहीं सीएम धामी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिल्प, कला, विज्ञान और तकनीक के अधिष्ठाता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर देश व उत्तराखण्ड की उन्नति में योगदान देने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस अवसर पर हमें निर्माण के क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बन कर राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प भी लेना होगा।