भाजपा ने नौ नए प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा की, देहरादून के पांच नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन व राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी की ओर से जवाब देने के लिए 9 प्रवक्ताओं की नई टीम घोषित की है। इनमें से 5 प्रवक्ता देहरादून से, जबकि 3 अन्य जनपदों से चुने गए हैं।
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, देहरादून महानगर से विधायक खजानदास, विधायक विनोद चमोली, कुंवर जपेंद्र, हनी पाठक व कमलेश रमन को प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं देहरादून ग्रामीण से नवीन ठाकुर को भी इस टीम में स्थान भी दिया गया है।
पिथौरागढ़ से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मथुरादत्त जोशी को प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है, जो उनकी पहली अहम संगठनात्मक जिम्मेदारी भी मानी जा रही है। इसके अलावा काशीपुर से गुरविंदर सिंह चंडोक व नैनीताल से विकास भगत को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रवक्ताओं की यह सूची जारी करते हुए कहा कि नई टीम पार्टी की नीतियों व विचारधारा को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य करेगी।