अंकिता भंडारी हत्याकांड: वायरल ऑडियो मामले में एसआईटी की जांच तेज

देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण में एसआईटी ने जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी है। उर्मिला सनावर से पूछताछ के बाद शुक्रवार को एसआईटी ने सेक्टर-4 स्थित सीआईयू कार्यालय में पूर्व विधायक सुरेश राठौर से भी लंबी पूछताछ की।

एसआईटी प्रमुख अभय सिंह के नेतृत्व में हुई पूछताछ में लक्सर की सीओ नताशा सिंह व इंस्पेक्टर आरके सकलानी भी मौजूद रहे। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई पूछताछ शाम साढ़े सात बजे तक भी चली, इस दौरान पूर्व विधायक से 100 से अधिक सवाल पूछे गए और उनके बयान भी दर्ज किए गए।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में वायरल ऑडियो से जुड़े विभिन्न पहलुओं, कथित बातचीत व उसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली गई। इससे पहले गुरुवार को एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से भी सीआईयू कार्यालय में करीब सवा पांच घंटे तक पूछताछ भी की थी।

एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो की सत्यता, उसके पीछे की पृष्ठभूमि और मामले से जुड़े सभी पक्षों की भूमिका की गहनता से जांच भी की जा रही है। जांच के दायरे में आए प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ कर तथ्यों को जोड़ा भी जा रहा है।