कृषि मंत्री गणेश जोशी का भगरतौला दौरा, पॉलीहाउस मॉडल की तारीफ—किसानों की समस्याएं सुन दिए निर्देश
अल्मोड़ा के भगरतौला गांव में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों से संवाद किया व पॉलीहाउस क्लस्टर मॉडल की सराहना की। उन्होंने पॉलीहाउस का निरीक्षण कर किसानों की समस्याएं सुनीं व समाधान के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने बताया कि 100 से अधिक पॉलीहाउस में सब्जियों की क्लस्टर आधारित खेती से उनकी आय भी बढ़ी है।
मंत्री जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से भी मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा भी की। जंगली जानवरों से फसल नुकसान, फेसिंग भुगतान व पॉलीहाउस पन्नी बदलने के मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
कृषि मंत्री ने नैनपड़ चाय बागान, नैनी व तरुला गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।