त्योहारी सीजन में बड़ी राहत — अब उत्तराखंड रोडवेज बसें यात्रियों की संख्या के अनुसार बदल सकेंगी रूट

उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला भी लिया है। अब रोडवेज बसें अपनी यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या के आधार पर रूट बदल भी सकेंगी। जिस रूट पर अधिक यात्री होंगे, बस उसी दिशा में डायवर्ट भी की जा सकेगी।

कैसे होगा रूट बदलाव?

  • संबंधित डिपो के केंद्र प्रभारी को रूट बदलने से 30 मिनट पहले निगम मुख्यालय की आईटी टीम को सूचना भी देनी होगी।
  • आईटी टीम तुरंत नए रूट को सिस्टम में अपडेट भी कर देगी।
  • प्रदेश के सभी डिपो को इस संबंध में आधिकारिक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा?

त्योहारी सीजन में दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, टनकपुर, रुद्रपुर सहित कई रूटों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी जाती है। अब यदि:

  • दिल्ली से देहरादून आने वाली बस में ऋषिकेश के ज्यादा यात्री होंगे, तो बस को वाया ऋषिकेश भेजा जा सकेगा।
  • रुद्रपुर डिपो की बस को जरूरत पड़ने पर वाया हल्द्वानी या टनकपुर किया जा सकेगा।

यानी बसें अब पहले से तय रूट तक सीमित नहीं रहेंगी — यात्रियों की मांग के अनुसार ही लचीली होंगी।

बसों की संख्या और नए इंतजाम

  • वर्तमान में निगम की करीब 850 बसें संचालन में हैं, क्योंकि 50 पुरानी बसें कंडम घोषित भी की जा चुकी हैं।
  • निगम की योजना अगले दो महीनों में 200 नई बसें शामिल करने की है।

निगम का बयान

“रोडवेज बसों का सहूलियत के हिसाब से रूट बदला  भीजा सकेगा। केंद्र प्रभारियों को सिर्फ मुख्यालय को सूचना देनी होगी व आईटी टीम तुरंत अपडेट कर देगी।”
— क्रांति सिंह, महाप्रबंधक संचालन, उत्तराखंड परिवहन निगम