पलटन बाजार की कपड़ों की दुकान में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

देहरादून। शहर के व्यस्त पलटन बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक कपड़ों की दो मंजिला दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी भी मच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आसपास की दुकानों को भी समय रहते खाली करा लिया गया। मामले की जांच जारी है।