कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो की मौके पर जलकर मौत

कालाढूंगी। शुक्रवार रात कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग भी लग गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बाइक पर सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपति समेत 2 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।

हादसा रात करीब 8:30 बजे वन निगम कार्यालय के पास हुआ, जहां केटीएम और स्प्लेंडर बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों में तुरंत ही आग लग गई और वे कुछ ही पलों में आग का गोला बन गईं। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इस दुर्घटना में केटीएम बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवकों की जलकर मौत हो गई। वहीं, स्प्लेंडर बाइक पर सवार नूर मोहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन, निवासी गोजाजाली हल्द्वानी, और उनकी पत्नी शाहिदा (36) गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं।

इसके अलावा, एक मोपेड से गुजर रहे गुलजारपुर थाना क्षेत्र के निवासी जगदीश सैनी पुत्र राम सिंह सैनी और राजन सिंह बोरा पुत्र गुलाब सिंह भी आग की चपेट में आ गए और झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। सभी झुलसे हुए घायलों को तुरंत 112 सेवा वाहन से सरकारी अस्पताल कालाढूंगी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर भी किया गया।

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार पांडे, थाना प्रभारी और पूरी पुलिस टीम भी मौजूद रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया है। मृतकों की शिनाख्त फिलहाल तो नहीं हो सकी है।