अंकिता भंडारी की मां सामने आईं, सबूत अदालत में पेश करने की मांग, अनहोनी की आशंका जताई
पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी व सामाजिक हलचल तेज हो गई है। एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के हालिया वीडियो में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने के दावे के बाद मामला दोबारा से चर्चा में आ गया है। इस पर अंकिता की मां सोनी देवी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
सोनी देवी ने कहा कि यदि उर्मिला सनावर के पास इस हत्याकांड से जुड़े कोई ठोस सबूत हैं तो उन्हें बिना देरी अदालत के समक्ष पेश भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए।
अंकिता की मां ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी बेटी ने किसी भी अनैतिक कार्य से इनकार किया था, जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या भी कर दी गई। उन्होंने आशंका जताई कि उर्मिला सनावर के साथ भी किसी अनहोनी की संभावना से इंकार ही नहीं किया जा सकता, इसलिए उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाने चाहिए।
सोनी देवी ने कहा कि यह मामला केवल अंकिता का नहीं, बल्कि उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा से भी जुड़ा है। उन्होंने न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए सभी तथ्यों व सबूतों को निष्पक्ष रूप से अदालत के सामने रखने की मांग की है।