उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जनवरी में सस्ता होगा बिल
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा देते हुए 50.28 करोड़ रुपये का एफपीपीसीए समायोजन मंजूर भी कर दिया है। यह राहत उपभोक्ताओं को जनवरी के बिजली बिलों में भी दिखाई देगी।
अप्रैल–जून तिमाही के लिए यूपीसीएल द्वारा दायर पिटीशन पर सुनवाई के बाद आयोग ने पाया कि इस अवधि में बिजली खरीद लागत अनुमान से कम भी रही। इसी आधार पर नकारात्मक एफपीपीसीए स्वीकृत भी किया गया, जिससे उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला बोझ कम भी होगा।
आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यूपीसीएल आगामी महीनों में एफपीपीसीए 2 माह बाद वसूलेगा। साथ ही उद्योग उपभोक्ताओं की मांग पर यह निर्देश भी दिया गया कि हर महीने लागू होने वाला एफपीपीसीए 28 तारीख तक वेबसाइट पर सार्वजनिक भी किया जाए।
नियामक आयोग ने यूपीसीएल की औसत स्वीकृत बिजली खरीद दर 5.39 रुपये प्रति यूनिट को मंजूरी भी दे दी है। यूपीसीएल ने आयोग को बताया कि संबंधित तिमाही में उपभोक्ताओं से 27.28 करोड़ रुपये अधिक वसूले गए, जिसे आने वाले महीनों में समायोजित भी किया जाएगा।
आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि जनवरी के बिलों में 50 करोड़ की छूट उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भी सिद्ध होगी।