नैनीताल में 12वीं का छात्र चीना पीक पर लापता, रातभर रेस्क्यू जारी—सुबह तक सुराग नहीं

नैनीताल। शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चीना पीक से एक 12वीं कक्षा का छात्र लापता होने से हड़कंप ही मच गया। रुद्रपुर से पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए जयश कार्की का देर रात अचानक ही संपर्क टूट गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रातभर सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन बुधवार सुबह तक छात्र का कोई पता ही नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल में पहुंचा था। शाम को सभी दोस्त चीना पीक व कैमल्स बैक क्षेत्र की ओर घूमने गए। इसी दौरान जयश अपने 3 साथियों के साथ चीना पीक की तरफ गया जबकि 2 दोस्त कैमल्स बैक की ओर निकल गए।

रात में चीना पीक से लौटते समय जयश एयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए बाकी साथियों से आगे को बढ़ गया। कुछ देर बाद जब साथी मुख्य गेट के पास पहुंचे तो जयश वहां पर नहीं मिला। उन्होंने कॉल करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ ही मिला। स्थिति को गंभीर समझते हुए दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना भी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम देर रात से ही जंगल में सर्च ऑपरेशन में जुटी है। घने जंगल व अंधेरे के बावजूद टीमों ने पूरी रात तलाश जारी रखी, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग ही नहीं मिला है।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक की खोज लगातार जारी है और टीमें सुबह होते ही फिर से तलाशी में भी लगी हुई हैं।