हल्द्वानी रोजगार मेला: गरीबी से जूझ रही हेमंती को मिली नौकरी, 12 अभ्यर्थी चयनित — 122 दूसरे चरण में पहुंचे

हल्द्वानी: जिला नगर सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले ने कई युवाओं के सपनों को पंख भी दिए। पिथौरागढ़ के दूरस्थ राथी गांव की 19 वर्षीय हेमंती धामी को जब नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला तो उनकी आंखें ही नम हो गईं। दिव्यांग पिता, बीमार मां व 2 छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठाने वाली हेमंती पहली बार गांव से निकलकर हल्द्वानी में पहुंची थीं। निदेशक संजय कुमार ने उन्हें रुद्रपुर स्थित कंपनी का जॉइनिंग लेटर भी सौंपा। हेमंती सोमवार से नौकरी ज्वाइन भी करेंगी।

कक्षा 12 के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाली हेमंती नौकरी के सहारे परिवार को गरीबी से बाहर निकालने का सपना भी देख रही हैं। उन्होंने कहा कि यह नौकरी उनके जीवन का पहला बड़ा कदम भी है और इससे वह भाई-बहनों को अच्छी शिक्षा भी दिला सकेंगी।

मेले में बिंदुखत्ता निवासी 22 वर्षीय जगदीश दानू को भी नौकरी भी मिली। पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारियों से घिरे जगदीश ने आईटीआई के बाद काफी संघर्ष भी किया। अब नौकरी मिलने के बाद उनका लक्ष्य उच्च शिक्षा हासिल कर बड़ा मुकाम पाना ही है।

वहीं बरेली रोड निवासी 33 वर्षीय दिव्यांग दिलीप वार्ष्णेय मसाले बेचकर गुजारा भी करते हैं। बैंक में नौकरी का सपना लेकर वे मेले में इंटरव्यू देने को पहुंचे। अब उन्हें उस कॉल का इंतजार है जो उनके सपनों को आकार भी देगा।

रोजगार मेले में कुल 12 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जबकि 122 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चुना भी गया। कुल 393 युवाओं ने मेले में प्रतिभाग भी किया। सबसे ज्यादा 150 से अधिक अभ्यर्थी एचडीएफसी व एक्सिस बैंक के स्टॉल पर पहुंचे। बेरोजगारी का आलम ऐसा रहा कि स्नातक युवक सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए व एमबीए पास उम्मीदवार टोल टैक्स कर्मी बनने के लिए भी आवेदन भी करते दिखे।

मेले के दौरान नगर सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया सहित विभागीय कार्मिक भी मौजूद रहे।