रुद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्र की बड़ी कार्रवाई — 9 निरीक्षकों के तबादले, 3 से कोतवाली का चार्ज वापस
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र अब एक्शन मोड में हैं। जिले में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने 9 निरीक्षकों के तबादले ही कर दिए हैं। वहीं 3 निरीक्षकों से कोतवाली का चार्ज वापस लेकर उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
तबादलों के तहत निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को पीआरओ एसएसपी पुलिस कार्यालय से स्थानांतरित कर किच्छा कोतवाली प्रभारी भी बनाया गया है। वहीं किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को पीआरओ पुलिस कार्यालय रुद्रपुर की जिम्मेदारी भी दी गई है। बाजपुर कोतवाल प्रवीन कोश्यारी को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर भी भेजा गया है, जबकि सितारगंज कोतवाल नरेश चौहान अब बाजपुर कोतवाल भी होंगे। साइबर सेल प्रभारी सुंदरम शर्मा को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज की कमान भी सौंपी गई है।
खटीमा कोतवाल मनोहर दसौनी से कोतवाली का चार्ज वापस लेकर उन्हें प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भी बनाया गया है। विजेंद्र शाह को पुलिस लाइन रुद्रपुर से स्थानांतरित कर कोतवाल खटीमा भी बनाया गया है। एसओजी प्रभारी संजय पाठक को गदरपुर कोतवाली की कमान दी गई है, जबकि गदरपुर कोतवाल जसवीर चौहान को अब एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
चोरी और स्मैक तस्करी के मामलों में पुलिस की कार्रवाई
सितारगंज व नानकमत्ता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
सितारगंज पुलिस ने आरोपी गौतम सिंह कुंवर (23 वर्ष) निवासी कल्याणपुर सिसौना को खटीमा हाईवे के पास से चोरी की बाइक सहित भी पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने नानकमत्ता क्षेत्र से एक और बाइक चोरी करने की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरी बाइक बरामद कर ली।
वहीं नानकमत्ता थाना पुलिस ने चोरी की एक और बाइक के साथ 2 आरोपियों — अनुज सिंह राना (23) और बृजेश सिंह राना (26), दोनों निवासी खटीमा — को सुनखुरी बैरियर के पास से ही गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, पुलिस ने नेपाल मूल के एक युवक को डेम किनारे से 1.94 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज भी दिया गया है।
एसएसपी मिश्र का कहना है कि जिले में अपराध व नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।