सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, हरकी पैड़ी पर लाखों ने लगाई पवित्र डुबकी
हरिद्वार: आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धा व आस्था का भव्य संगम देखने को मिला। तड़के से ही हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी। लाखों की संख्या में भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य भी अर्जित किया।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के पश्चात दान-पुण्य कर धर्म-कर्म के कार्यों में भाग भी लिया। कई जगहों पर भंडारे लगे हुए दिखाई दिए, और साधु-संतों की उपस्थिति ने धार्मिक वातावरण को और भी पावन बना दिया। हरकी पैड़ी पर ‘गंगा मैया की जय’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र भी गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। घाटों पर लाइफ गार्ड व राहत टीमें तैनात रहीं, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
हरिद्वार प्रशासन के अनुसार, आज के दिन लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना पहले से ही जताई गई थी, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान से पितृ दोष का नाश होता है व विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर इस दिन गंगा स्नान का महत्व पूर्ण अवसर नहीं चूकते।