STF की बड़ी कार्रवाई: किच्छा से 80 लाख रुपये की हेरोइन सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

🔶 STF की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार 🔶

उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया।

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत STF द्वारा कुमाऊं यूनिट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गुरुवार देर शाम किच्छा क्षेत्र के आजाद नगर शिव मंदिर के पास से तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यह हेरोइन शाहबुद्दीन से ली थी, जो बरेली का निवासी है। STF टीम ने तस्करों से पूछताछ कर अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने लाए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी।

अभियुक्त:

  1. चमन बाबू (30) – बरेली
  2. मोहम्मद शादाब अंसारी (23) – बरेली

STF ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

एसटीएफ संपर्क:
📞 0135-2656202, 9412029536

STF का ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान लगातार जारी रहेगा।