55 लाख की स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार I

उत्तराखंड STF ने बरेली से देहरादून लाकर नशा तस्करी करने वाले एक बड़े ड्रग्स माफ़िया को हरिद्वार जनपद के थाना श्यामपुर कांगड़ी इलाके से देर रात गिरफ्तार किया  I

 

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा एक अभियुक्त को 550 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसकी कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। जो की सेवला कला पटेल नगर का रहने वाला है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्ष अब तक 42 नशा तस्करों से 2 करोड़ 52 लख रुपए की अवैध ड्रग्स बरामद की गई है।

वहीं एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आया था। जिसको वहां पटेल नगर वह आसपास के स्कूल कॉलेज में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता था। और इससे पूछताछ में कहीं नशा तस्करों और ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी भी प्राप्त हुई जिन पर कार्रवाई की जाएगी।