पिरान कलियर में 20 वर्षीय युवक लापता, मोबाइल से 25 लाख की फिरौती की मांग; चार टीमें तलाश में जुटीं

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र के बेड़पुर गांव का एक युवक बीते शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात उसके ही मोबाइल से परिजनों को फोन कर अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर सीआईयू समेत 4 टीमों को युवक की तलाश में भी लगाया है।

बेड़पुर निवासी नसीर ने बताया कि

उनका बेटा अनवर (20) शनिवार को घर से कलियर स्थित अपने होटल जाने की बात कहकर ही निकला था। शाम करीब 4 बजे उसे सोहलपुर रोड की एक दुकान पर देखा भी गया था। इसके बाद उसका मोबाइल कभी ऑन तो कभी ऑफ ही होता रहा। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता ही नहीं चला।

नसीर के मुताबिक, रात करीब 12 बजे अनवर के मोबाइल से उनके दामाद जुबैर को कॉल भी आया। फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि अनवर उनके कब्जे में है और उसे सुरक्षित वापस पाने के लिए रविवार दोपहर 2 बजे तक 25 लाख रुपये की व्यवस्था की जाए। रकम जमा करने का स्थान बाद में ही बताया जाएगा।

सूचना मिलते ही परिजन घबरा गए और तुरंत ही पुलिस से संपर्क किया। एसपी देहात शेखर चंद्र शुयाल ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कॉल डिटेल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा भी गया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा भी किया गया है।