नगर के हल्दापानी भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के दौरान प्रभावितों के मकानों में दरारें आ रही हैं।

नगर के हल्दापानी भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के दौरान प्रभावितों के मकानों में अब दरारें आ रही हैं। साथ ही कुछ मकानों से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। बीते सोमवार को बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा और क्षेत्र के निरीक्षण की मांग भी की।

 

प्रभावितों ने कहा कि पिछले दो महीने से भूस्खलन का ट्रीटमेंट कार्य चल रहा है। ट्रीटमेंट के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से भारी मशीनों से भूमि के अंदर ड्रिल भी की जा रही है जिससे कई मकानों में दरारें तक आ गई है। दरारें लगातार बढ़ ही रही हैं। कहा गया कि कई मकानों से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है।

 

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभावितों को आश्वासन भी दिया कि जल्द एक टीम गठित कर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया जाएगा। इस मौके पर अनिता देवी, रोशनी थपलियाल, प्रीति नेगी, देवेश्वरी, आशा, गोदांबरी, मीना, रेखा, माहेश्वरी, विनिता, योगेंद्र सिंह बिष्ट आदि भी मौजूद रहे।