एक शानदार कार्यकाल के बाद एसएसपी आयुष अग्रवाल की उत्तराखण्ड एसटीएफ से हुई भावभीनी विदाई

अपने मृदुल व्यवहार व तेज तर्रार कार्यशैली के लिये पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, आयुष अग्रवाल का उत्तराखण्ड एस.टी.एफ. से स्थानान्तरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी के पद हो जाने के कारण आज शुक्रवार को  एस.टी.एफ. कार्यालय देहरादून में आयुष अग्रवाल को सभी एस.टी.एफ. अधिकारी व कर्मचारिंगणों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, चन्द्र मोहन सिंह, पुलिस उपाधिक्षक आर.बी. चमोला, एस.टी.एफ. की विभिन्न यूनिटों के निरीक्षक व उपनिरीक्षक और सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

बता दें कि आयुष अग्रवाल ने पांच नवम्बर 2022 को एस.टी.एफ. की कमान सम्भाली थी और तब से लेकर अबतक का उनका कार्यकाल कई शानदार उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है जिनमें से महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ ये रही है।

 

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तकनीकी क्षमता के उपयोग के साथ साथ एस.टी.एफ. की मैनुअल पुलिसिंग पर विशेष जोर रहा और उनकी इसी ठोस व सटीक रणनीति के परिणाम स्वरूप ही उत्तराखण्ड एस.टी.एफ. द्वारा उनके कार्यकाल में 27 लाख 83 हजार रूपए के 83 ईनामी दुर्दान्त व शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। जिनमें से दो लाख रूपए व एक लाख रूपए की ईनामी राशि के आठ ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण उपलब्धी रही है। कार्यकाल के दौरान यूएसएसएससी की भर्ती की धांधली में संलिप्त दस अपराधियों की 19 करोड़ 78 लाख 41 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी काफी चर्चा में रही।

 

बता दें कि आयुष अग्रवाल द्वारा इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री अभियान के तहत उत्तराखण्ड को नशा मुक्त करने में भी एस.टी.एफ. की एएनटीएफ टीम द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गये । जिनमें 106 बड़े ड्रग्स तस्करों को गिरप्तार करते हुये करीब 28 करोड़ रूपये अनुमानित कीमत के ड्रग्स स्मैक, चरस, गांजा, अफीम, एमडी, नशीले इन्जेक्शन आदि बरामद किये गयें।

 

आयुष अग्रवाल द्वारा साईबर अपराधियों पर भी शिकंजा कसे रखा जिस के अन्तर्गत साईबर फाड करने वाले साईबर देशभर से 190 साइबर अपराधियों को देश के भिन्न भिन्न राज्यों से पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। अपने कार्यकाल के दौरान करीब दो लाख साइबर फ्रॉड के मामलों का निस्तारण क्रिया गया।।