औद्योगिक विकास (खनन) विभाग के अंतर्गत भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के ढांचे में 62 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है I

औद्योगिक विकास (खनन) विभाग के अंतर्गत भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय के ढांचे में 62 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर बीते सोमवार को मुहर लगी। निदेशालय में मैन पावर बढ़ने से खनन पट्टों से प्राप्त होने वाले राजस्व को बढ़ाने और अवैध खनन रोकने में मदद मिलेगी। कैबिनेट में निदेशालय में पूर्व से सृजित 19 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने की भी मंजूरी दे दी। पदों के ढांचे के पुनर्गठन के बाद मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ वित्त अधिकारी एक, मिनिस्टीरियल संवर्ग में वरिष्ठ सहायक 2, कनिष्ठ सहायक के 5, लेखा संवर्ग में लेखाकार का 1, वैयक्तिक सहायक संवर्ग में वरिष्ठ वैयिक्तक सहायक का एक पद सृजित करने को मंजूरी दी गई है। जिलास्तर पर खान अधिकारी का एक, खान निरीक्षक के चार, वरिष्ठ खनिज पर्यवेक्षक के दो, खनिज पर्यवेक्षक के तीन, सहायक खनिज पर्यवेक्षक के पांच पद सृजित होंगे। सर्वेक्षण शाखा में वरिष्ठ सर्वेक्षक के दो, सर्वेक्षक के तीन पद सृजित हुए हैं। मिनिस्टीरियल संवर्ग में वरिष्ठ सहायक सात, कनिष्ठ सहायक नौ और ड्राइवर के 10 नए पद सृजित किए गए हैं। अनुसेवक के भी पांच पद सृजित हुए हैं। इन्हें आउटसोर्स से भरा जाएगा।