अल्मोड़ा। दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पालिका सभागार में अपने तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पालिका सभागार में अपने तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

 

इस दौरान समूह की 80 महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित कर उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने उन्हें स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने, जैविक-अजैविक कूड़े को अलग करने और घर पर जैविक खाद तैयार करने के बारे में बताया।

 

इसके साथ प्रतिभागियों के लिए राखी मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, ईओ भरत त्रिपाठी, राजेंद्र तिवारी, रजनी टम्टा, रमेश तिवारी, गीता भट्ट, दीपा जोशी आदि मौजूद रहे।