रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में बिहार से गिरफ्तार दो अभियुक्तों का पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड
दोनों अभियुक्तों को देहरादून लाकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ
देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने और घटना के षड्यंत्र में शामिल 02 अभियुक्तों अमृत और विशाल को दिनाँक 15/11/23 को बिहार से गिरफ्तार किया गया था।
दोनों अभियुक्तो को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। दून पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है, जहाँ उनका पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
लुटेरों का सेक्टर 24 रोहिणी दिल्ली ठिकाना, दून पुलिस का बना निशाना
रिलायंस ज्वैल्स में हुई घटना में चिन्हित दोनों अभियुक्तों के ठिकाने पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें
अभियुक्तो के ठिकाने से पुलिस को मिले घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य
देहरादून में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में हुई घटना में चिन्हित 02 अभियुक्तों प्रिंस और विक्रम का सेक्टर 24 रोहिणी दिल्ली में एक फ्लैट होने के संबंध में पुलिस टीम को जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के रोहिणी स्थित फ्लैट पर दबिश दी गयी, दबिश के दौरान पुलिस को फ्लैट की तलाशी मैं घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है।