राजपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का वाहन हुआ बरामद।
दिनांक 11-04-24 को वादी अभिषेक दुबे निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को गहनता से अवलोकन करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अमित सिंह व महेंद्र कुमार को चोरी की मोटर साईकिल के साथ धोरण पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।