गैस सलेंडर विस्फोट धमाके मे गिरी दिवार… दबी महिला

पिथौरागढ़ के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित सिचाई विभाग कॉलोनी मे गैस रिसाव से एक मकान मे विस्फोट हो गया। धमाके से दिवार गिरने से बसंती देवी दब गयी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर महिला को निकालने का प्रयास करने लगे।

 

बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते ही कमरे में गैस भर गई थी सुबह बसंती देवी ने चाय बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई जोरदार विस्फोट के साथ ही आग लग गई। आग की चपेट में आने से बसंती देवी करीब 30 प्रतिशत झुलस भी गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज़ के दौरान डॉक्टरों ने बताया की महिला की हालत अभी खतरे से बाहर है।